Manipur Violence: मणिपुर में बवाल के बीच Congres अध्यक्ष Mallikarjun Kharge का आरोप | वनइंडिया हिंदी

2024-11-17 12

Manipur Violence: मणिपुर में इस समय बवाल मचा हुआ है। राजधानी इंफाल (imphal) में बढ़ती हिंसा के बाद सात जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है। मणिपुर में ना केवल सीएम आवास (Manipur cm office) पर हमला किया गया है. बल्कि विधायकों के घरों में भी आगजनी की गई है। अब इस बवाल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge on BJP) का बयान सामने आया है। उन्होंने इसका आरोप बीजेपी पर लगाया है। खरगे ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में मणिपुर न तो सुरक्षित है और न ही एक रहा है।


#manipurviolence #congress #BJP #mallikarjunkharge #PMModi #CMBirenSingh

Videos similaires